हिंदी करेंट अफेयर्स QUIZ अप्रैल 2020
HOWDYSTUDY प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए डेली करेंट अफेयर्स QUIZ SERIES ला रहा है. ये उसका फर्स्ट पार्ट है.
April Current Affairs Quiz in Hindi | GK QUIZ 2020 Part1 |
प्रश्न-1. हाल में किस देश ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी?
(a) नेपाल(b) भारत
(c) रूस
(d) चीन
उत्तर-(b) भारत
हाल ही में भारत ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ मेजबानी की फीस नहीं भर सका था. इसलिए , अब वो इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कर पाएगा. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने साल 2017 में किया गया करार तोड़कर अब सर्बिया को मेजबानी सौंपी है.
प्रश्न-2. किस बीमारी से पीड़ित होने के कारण बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का हाल ही में निधन हो गया?
(a) न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर(b) कोविड-19
(c) लंग्स कैंसर
(d) ल्यूकेमिया कैंसर
उत्तर-(a) न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर
साल 2018 में इरफान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और लगभग साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे. अभिनेता इरफान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी.
प्रश्न-(3) भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिए कितने फीसदी कर दिया है?
(a) 1.2 फीसदी(b) 0.9 फीसदी
(c) 2.2 फीसदी
(d) 0.2 फीसदी
उत्तर-(d) 0.2 फीसदी
मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 2020 के लिए 0.2 फीसदी कर दिया है, वहीं मार्च में उसने 2.5 फीसदी वृद्धि दर रहने की उम्मीद जताई थी. हालांकि, मूडीज़ ने 2021 में वृद्धि दर 6.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. जबकि मूडीज़ ने कहा कि साल 2020 में चीन की वृद्धि दर 1 फीसदी रह सकती है.
प्रश्न-4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के कहे अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए त्वरित परीक्षण किट का भारत में ही किस महीने के अंत तक निर्माण शुरु हो जाएगा?
(a) जुलाई 2020(b) अगस्त 2020
(c) मई 2020
(d) अक्टूबर 2020
उत्तर-(c) मई 2020
डॉ. हर्षवर्धन ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि इसी साथ देश में कोरोना संक्रमण की परीक्षण क्षमता एक लाख प्रतिदिन तक पहुंचाने के लक्ष्य की भी पूर्ति हो जाएगी. मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस दिशा में वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश में आगामी मई के अंत तक स्वदेशी तकनीक पर आधारित त्वरित परीक्षण एंटीबॉडी किट और आरटीपीएस किट का निर्माण शुरु हो जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने समीक्षा के दौरान कहा कि स्वदेशी रैपिड टेस्ट और आरटी-पीसीएस डायग्नोस्टिक किट बनाने के मामले में मई 2020 तक हमारा देश आत्मनिर्भर हो जाएगा.
प्रश्न-5. बंदरगाहों पर काम करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण होने से मौत होने पर उनके परिजनों को केंद्र सरकार ने कितने लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है?
(a) 10 लाख रुपए(b) 20 लाख रुपए
(c) 50 लाख रुपए
(d) 30 लाख रुपए
उत्तर-(c) 50 लाख रुपए
केंद्र सरकार के कहे अनुसार कोविड- 19 के कारण मृत्यू होने पर मुआवजे की यह घोषणा 30 सितंबर 2020 तक के लिए है. उसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. मंत्रालय ने इस संबंध में एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि बंदरगाह द्वारा सीधे अनुबंध पर रखे गये और अन्य ठेका कर्मचारी सहित सभी बंदरगाह कर्मचारियों को यह सुविधा उपलब्ध होगी. मंत्रालय के कहे अनुसार सभी प्रमुख बंदरगाह कोरोना वायरस संक्रमण से किसी कर्मचारी की मौत होने की स्थिति में उनके कानूनी वारिस को मुआवजा अथवा अनुग्रह राशि उपलब्ध कराएंगे.
GK QUIZ 2020 | 5000 GK QUESTIONS AND ANSWERS SERIES PART3
प्रश्न-6. कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए किस देश को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने लगभग 11,370 करोड़ रुपये ऋण देने को मंज़ूरी दे दी है?
(a) नेपाल(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(b) भारत
भारत सरकार इस लोन का इस्तेमाल संक्रमण पर काबू पाने, इसे फैलने से रोकने के साथ-साथ आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लोगों की सामाजिक सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. एडीबी के प्रेजिडेंट मासत्सुगु असाकावा ने कहा कि वह इस अप्रत्याशित चुनौती से निपटने में पूर्ण रूप से भारत सरकार के साथ हैं. कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है. देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल लगभग 40,263 मामले आ चुके हैं.
प्रश्न-7. औद्योगिक विवाद अधिनियम के प्रावधानों के तहत केंद्र सरकार ने बैंकिंग उद्योग को किस तारीख अवधि तक के लिये सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित किया है?
(a) 21 अक्टूबर(b) 21 दिसंबर
(c) 21 अगस्त
(d) 21 नवंबर
उत्तर-(a) 21 अक्टूबर
केंद्र द्वारा की गई इस घोषणा का अर्थ है कि अधिनियम लागू रहने की अवधि तक बैंकिंग उद्योग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा कोई भी हड़ताल आयोजित नहीं की जाएगी. यह निर्णय श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय द्वारा कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के मद्देनज़र लिया गया है. कोरोनावायरस के कारण लागू किये गए लॉकडाउन के प्रभावस्वरूप, भारत की आर्थिक गतिविधियाँ काफी अधिक प्रभावित हुई हैं. बैंकिंग उद्योग को सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित करने का प्रमुख उद्देश्य COVID-19 महामारी के फलस्वरूप आर्थिक संकट का सामना कर रहे ग्राहकों को सुरक्षा एवं बेहतर सेवा प्रदान करना है.
प्रश्न-8. हाल में किस देश के ‘सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल’ (Southern Transitional Council) अलगाववादी समूह ने घोषणा की है कि वह अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में स्व-शासन स्थापित करेगा?
(a) ईरान(b) इराक
(c) लीबिया
(d) यमन
उत्तर-(d) यमन
सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल ने अपनी सेनाओं को दक्षिणी बंदरगाह ‘अदन’ के लिये रवाना किया है. यह काउंसिल सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रमुख समूहों में से एक है जो ‘हूती’ विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहा है. सऊदी अरब के नेतृत्त्व वाले गठबंधन ने COVID-19 महामारी के चलते संयुक्त राष्ट्र की पहल पर एक तरफ युद्ध विराम की घोषणा की थी तथा उसे पुन: एक महीने के लिये और बढ़ा दिया लेकिन हूती विद्रोहियों ने इस बात को स्वीकार नहीं किया और हिंसा जारी रही है.
प्रश्न-9. निम्न में से किस दिन अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया जाता है?
(a) 10 मार्च(b) 20 फरवरी
(c) 29 अप्रैल
(d) 21 मई
उत्तर-(c) 29 अप्रैल
इस अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस की शुरुआत 29 अप्रैल 1982 से हुई. यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय थिएटर इंस्टिट्यूट की अंतरराष्ट्रीय डांस कमेटी ने 29 अप्रैल को नृत्य दिवस के रूप में स्थापित किया. एक महान रिफॉर्मर जीन जार्ज नावेरे के जन्म की स्मृति में यह दिन अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.
प्रश्न-10. ‘जीवन शक्ति योजना’ नामक एक नई योजना हाल ही में किस राज्य सरकार ने लांच की है?
(a) बिहार(b) पंजाब
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-.(d) मध्य प्रदेश
हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘जीवन शक्ति योजना’ नामक एक नई योजना लांच की है. इस योजना का उद्देश्य शहरी महिलाओं को मास्क बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी आजीविका बनाए रखने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है. मुख्यमंत्री ने बताया कि मास्क बनाने की इच्छुक महिलाओं को उनके टेलीफोन अथवा मोबाइल फोन के माध्यम से कॉल सेंटर नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर अपना पंजीयन कराना होगा. पंजीयन के बाद उन्हें मोबाइल पर ही मास्क बनाने का ऑर्डर मिल जाएगा.
April Current Affairs Quiz in Hindi | GK QUIZ 2020 Part1
Hi friends if you like this question answer series of current affairs please comment us and share to all it is totally free provided by howdystudy.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.